वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन खिलाड़ियो / प्रतिभाओं / कलाकारो के सम्मान में समाज कल्याण विभाग कोरबा ने आयोजित किया कार्यक्रम
कोरबा (कोरबा वाणी)- छग में बीजेपी सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोरबा जिले में 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक शासकीय विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है साथ ही इस दौरान सम्मान कार्यकम आयोजित कर वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांग खिलाडियों/कलाकारों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करने का भी निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है जिसके परिपालन में समाज कल्याण विभाग कोरबा द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को घंटाघर स्थित सियान सदन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर “वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन खिलाड़ियो / प्रतिभाओं / कलाकारो का सम्मान किया गया।
जिसमें भाजपा नेता एवं कोरबा नपानि के पार्षद नरेन्द्र देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने अपने उदबोधन में 16 दिव्यांगजन खिलाडियों को उनके द्वारा राष्ट्रीय किकेट प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान आने पर बधाई दी और उनके खेल भावना को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेटरों को जिला प्रशासन द्वारा वितरित की जाने वाली क्रिकेट किट एवं लोवर, टी-शर्ट और अन्य सामानों को मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन के हाथों वितरित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आफिस / ब्रिफिंग बैग का वितरण किया गया।
अंत में कार्यक्रम स्थल सियान सदन में म्युजिक सिस्टम प्रदान कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
कार्यकम में समाज कल्याण कोरबा की उपसंचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल एवं परिवीक्षा अधिकारी राजेश देवांगन सहित अन्य कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।