शिक्षा

CBSE ने जारी किया कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम, DAV स्कूल के छात्र नितेश मिश्रा ने अर्जित किए 95%, विद्यालय में दूसरे स्थान पर

कोरबा वाणी – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। घोषित परिणाम में DAV पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के छात्र नितेश मिश्रा ने वाणिज्य संकाय में 95% अंक अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया है। नितेश बचपन से ही प्रतिभावान छात्र रहे हैं। जिन्होंने एक लक्ष्य बनाकर परीक्षा की तैयारी किया और 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉप थ्री सूची में स्थान बनाने में सफलता पाया जो एक अहम पड़ाव है, क्योंकि यह न केवल उनके शैक्षणिक जीवन का मूल्यांकन करेगा बल्कि आगे की शिक्षा या करियर की दिशा भी तय करेगा।

फिलहाल नितेश की इस सफलता से स्कूल सहित परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है। नितेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।