Big Breaking News
शिक्षा

परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने छात्रों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के दिए टिप्स, पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हुई। जिसमें छात्रों के अलावा उनके अभिभावक व शिक्षक भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के टिप्स भी दिए। साथ ही पढ़ाई के अलावा खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। छात्रों ने कई सवाल भी पूछे। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी करें उसे सजग भाव से करें। मन विचलित हो तो गहरी सांस लें। इससे तनाव भी दूर होता है। सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हताशा और निराशा की वजह को समझने की कोशिश करें और इससे निपटने की कोशिश करें। अभिभावकों व शिक्षकों को सलाह दी कि बच्चों पर अपने सपनों को पूरा करने का दबाव न बनाएं। परीक्षा से डर व इसकी तैयारियों को लेकर छात्रों ने प्रधानमंत्री से सवाल किया।