विश्व ओज़ोन दिवस और सेवा पर्व पर अदाणी कोरबा पावर लिमिटेड में जागरूकता अभियान का आयोजन
- 16 से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी कई प्रतियोगिताएं
- संयंत्र के कर्मचारियों सहित आसपास के स्कूलों के विद्यार्थी होंगे शामिल
कोरबा (कोरबा वाणी)- जिले के बरपाली तहसील में स्थित अदाणी कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल),पताड़ी में विश्व ओज़ोन दिवस और सेवा पर्व के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। केपीएल संयंत्र के पर्यावरण विभाग द्वारा 16 से 20 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले इस अभियान में इस वर्ष की थीम “विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई की ओर” है, जो पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु समर्पित है तथा “सेवा पर्व” की भावना के अनुरूप है।
केपीएल के इस अभियान के दौरान कर्मचारियों, स्थानीय विद्यालयों एवं समुदायों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता रैली, कपड़े के थैलों का वितरण एवं वृक्षारोपण, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, ठेका कर्मचारियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, स्कूल के छात्रों के लिए निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता सहित केपीएल कॉलोनी निवासियों के लिए ‘वेस्ट से बेस्ट’ प्रतियोगिता इत्यादि को शामिल किया गया है। केपीएल प्रबंधन ने संयंत्र के सभी संबंधित लोगों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की है ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को बल मिल सके। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के छह जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम चला रहा है। जिनमें सरगुजा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर ब्लॉक में पर्यावरण संरक्षण के तहत 1200 एकड़ से अधिक भूमि पर 15.68 लाख से अधिक पेड़ों का एक घना जंगल तैयार किया गया है।