कोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर आनंद मानिकपुरी ने ईजाद किया कार क्लीनर मशीन, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया इनॉग्रेशन

कोरबा (कोरबा वाणी)- यूट्यूब में कॉमेडी वीडियो बनाने के बाद सरई और ए ददा रे जैसे सुपरहिट फिल्म देने वाले छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार आनंद मानिकपुरी ने स्टार्टअप के तहत एक ऎसी कार क्लीनर मशीन का ईजाद किया है, जिसे पानी की पाइप लाइन से जोड़ने के बाद मशीन में लगे बैटरी की सहायता से अच्छी तरह कार को वाश करता है। सोमवार को कोरबा के एक निजी होटल में छग के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आनंद मानिकपुरी के इस नए ademexe motorised कार क्लीनर मशीन का inauguration किया। इस अवसर पर कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, श्रम मंत्री के निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, कोरबा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी भी मौजूद रहे।

उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच मेक इन इंडिया की दिशा में एक नया कदम बताया है।

वहीँ कार क्लीनर मशीन का ईजाद करने वाले फिल्म स्टार मैकेनिकल इंजीनियर आनंद मानिकपुरी ने बताया कि स्वयं के कार को धोते वक़्त उन्हें अचानक यह ख्याल आया कि क्यूँ न इस तरह की मशीन इजात किया जाए। आगे उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने 60 से 70 लाख इन्वेस्ट कर मशीन का निर्माण किया है। आनंद मानिकपुरी ने अपने प्रोडक्ट को शार्क टैंक के पैनल के सामने रखकर उन्हें अपने प्रोडक्ट में निवेश कराने की सोच रहे हैं।

गौरतलब है कि एडमैक्स मोटोराइज्ड कार क्लीनर मशीन के पार्ट्स को कोरबा के सिपेट में तैयार किया जा रहा है जिसे बिलासपुर में असेंबल कर मार्केट में सेल किया जाएगा।