Uncategorized

पीएम मोदी ने जन औषधि केन्द्रों के मालिकों से की बात, कहा- मध्यम वर्ग की आमदनी का बड़ा हिस्सा दवाओं पर खर्च, सस्ती दवाएं मिलने से सभी को होगा लाभ

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग की आमदनी का बड़ा हिस्सा दवाओं में खर्च हो जाता है। यदि दवाएं सस्ती हो तो सभी को लाभ मिलेगा। इसी उद्वेश्य से केन्द्र सरकार ने जन औषधि योजना की शुरूआत की है। पीएम मोदी ने इन जन औषधि केन्द्रों के मालिको से बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को की थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम कर इन्हें बेचा जाता है। इसके लिए सरकार ने जन औषधि स्टोर। सरकार की योजना इनके स्टोर्स अगले कुछ समय में बढ़ाकर दस हजार करने की है, जिससे ये हर जन को आसानी से हासिल हो सकें।