संजय नगर में निकला सफेद रंग का सांप, देखने लोगों की जुटी भीड़
कोरबा(कोरबा वाणी)-लोगों को आवाजाही के दौरान रास्ते में सांप दिख जाए तो किसी तरह मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन शहर के संजय नगर में निकले सफेद सांप को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक कहीं से सड़क पर रेंगते हुए सफेद रंग का सांप सड़क के बीचों-बीच आ गया। जिसे देख लोग हतप्रभ रह गए। मौके पर मौजूद विमल यादव ने बताया कि लोगों की भीड़ जुटने पर सांप थर्मोकोल के पीछे जाकर छुप गया। सूचना सर्प मित्र टीम को दी गई, तब तक सांप पर नजर बनाकर रखा गया था। सर्प मित्र ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा। संजय नगर में मिले सफेद रंग के सांप की प्रजाति दुर्लभ एल्बिनो कॉमन वुल्फ सर्प बताया गया।