अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदर्श नवयुवक मंडल कोरबा द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित, समाज सेवा के क्षेत्र में महिलाओं को किया गया सम्मानित
कोरबा(कोरबा वाणी)-आज दिनांक 07/03/2022 को आदर्श नवयुवक मंडल टी.आई.प्रोजेक्ट कोरबा द्वारा एचआईवी,एड्स जागरुकता हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित कर महिला दिवस मनाया गया । होटल विनायक रिजेंसी निहारिका में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ केक काट कर किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मधु पांडेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआईवी एड्स जिला चिकित्सालय कोरबा के नोडल अधिकारी डॉ. जी.एस.जात्रा , जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत , स्वराज टुडे न्यूज़ के संपादक दीपक साहू, संचय समाज सेवी संस्था के डायरेक्टर अमरीश प्रधान और आदर्श नवयुवक मंडल के परियोजना संचालक अमरनाथ साहू शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से आदर्श नवयुवक मंडल कोरबा द्वारा सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके उपरांत महिलाओं के लिए मेहंदी लगाओ, रंगोली प्रतियोगिता समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अंत में अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु.प्रतिभा केशरवानी, द्वितीय कु.पायल और तृतीय स्थान पर कु.खुशबू रही। इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु.चंद्रकला और द्वितीय कु. उषा रही।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कु.प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अलावा सामाजिक सेवाओं के लिए भी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर संस्था सदस्य राकेश वर्मा , आईसीटीसी जिला चिकित्सालय के भरत जायसवाल, कार्यालय के परियोजना प्रबंधक भीष्म प्रसाद पान्डेय,भास्कर श्रीवास, ज्योति पटेल, सतकुमार, समेलाल, सँजय, ललिता , आकांक्षा, सरोज और रंजीता समेत बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।