कोरबा न्यूज़

हत्या की वारदात में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा(कोरबा वाणी)-हत्या के मामले में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। जानकारी के अनुसार पसान थाना क्षेत्र के रानी अटारी एसईसीएल खदान के पास फरवरी 2022 में एक अज्ञात शव जंगल से बरामद किया। इसकी पहचान सीपत पारा पिपरिया निवासी राधिका सिंह गौड़ के रूप में हुई। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक का गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर मामले में पुलिस ने धारा 302, 201 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया। जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक का साथी सुखनाथ व सेमलाल और आधार सिंह के साथ कबाड़ चोरी से मिले रकम के बंटवारे को लेकर विवाद होने पर राधिका का उसके ही गमछे से गला घोंटकर हत्या कर जंगल में छुपाया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी सुखनाथ सिंह व सेमलाल गौड़े को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया है। मामले का एक अन्य आरोपी आधार सिंह फरार हो गया था और उसके जगह बदल-बदलकर सूरजपुर, बैंकुठपुर में छुपकर रहने की जानकारी मिली। पुलिस ने फरार आरोपी आधार सिंह को कोरबा जिले के बचरा पोड़ी से पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई की गई।