रायपुर

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई विधानसभा सत्र का आगाज: कहा- प्रदेश सरकार ने कोरिया में नई हवाई पट्टी और कोरबा में वाणिज्यिक हवाई अड्डा विकसित करने प्रक्रिया शुरू की

रायपुर(कोरबा वाणी)-राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से छत्तीसगढ़ के बजट सत्र की शुरूआत हुई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्यपाल उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरिया में नई हवाई पट्टी तो कोरबा जिले में वाणिज्यिक हवाई अड्डा विकसित करने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे उड्डयन बुनियादी ढांचे विकसित होगी। उन्होंने कहा कि रासायिक खाद की कमी गोबर से गौठानों में बनाए जा रहे जैविक खाद से दूर होगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रदेश सरकार का फोकस रहा है। शासन के कई प्रयासों सेे नक्सल हिंसा की घटनाएं रूकी। राज्यपाल ने बताया कि मां महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर दरिमा (सरगुजा जिला) के रनवे के विकास के लिए 43.98 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है और हवाईअड्डा लाइसेंस प्राप्त होने के बाद घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।