रायपुर(कोरबा वाणी)-बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं जिसमें बिलासपुर जिले में सबसे अधिक 17 मरीजों की पहचान हुई है। यहां अभी 139 एक्टिव केस हैं। अगर पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 1466 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोरबा में कोरोना का एक मरीज मिला। यहां 41 एक्टिव केस है।
![](https://korbavani.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220711-WA0001-208x300.jpg)