उत्तरप्रदेश: कई जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा तो कहीं दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर रखी जा रही नजर
लखनऊ(कोरबा वाणी)-इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल ने कई राजनैतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में स्ट्रांग रूम के बाहर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। वाराणसी में जमकर बवाल हुआ। कहीं दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है। इसी तरह का एक फोटो मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने का वायरल हुआ।
बता दें कि मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्ट्रांग रूम के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहरा देने और नजर रखने पर जोर दिया। यह भी कहा कि कार्यकर्ता कैमरे लेकर तैयार रहें। इधर सोमवार को सपा नेता रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को मानीटर्ड बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिया था। 10 मार्च को मतों की गिनती होनी है। इसके बाद हर विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ जाएंगे। यह पता चल जाएगा कि उत्तरप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।