कोरबा न्यूज़

गेवरा खदान के ठेका कंपनियों में 100 फीसदी स्थानीय युवाओं को भर्ती करने मांग, कोयला उत्पादन ठप करने दी चेतावनी

कोरबा(कोरबा वाणी)- किसान सभा ने एसईसीएल की गेवरा खदान के ठेका कंपनियों में 100 फीसदी प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को भर्ती करने की मांग की है। 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर खदान बंदी कर कोयला उत्पादन ठप करने की चेतावनी भी दी गई है।
किसान सभा के पदाधिकारियों का कहना कि एसईसीएल प्रबंधन की कार्यशैली से भूविस्थापितों में नाराजगी है। कई कंपनियां गेवरा खदान में ठेके पर काम कर रही है जो स्थानीय युवाओं की भर्ती करने प्राथमिकता नहीं दे रही है। इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ठेका कंपनियों में 100 फीसदी स्थानीय युवाओं को लेने मांग हुई है। खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को योग्यतानुसार ठेका कंपनियों में रोजगार दिलाना एसईसीएल की नैतिक जिम्मेदारी भी है। जिसे कंपनी प्रबंधन निभा नहीं रहा है। घटते क्रम में सूची बनने से कई भूविस्थापित एसईसीएल में रोजगार पाने से वंचित हो जाते हैं। दूसरी ओर इनकी जमीन चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी डगमगा जाती है। ऐसे में ठेका कंपनियों में रोजगार मिले तो इनके परिवार का गुजर-बसर हो सकता है।