Uncategorized

पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर कांग्रेस की कार्यसमिति में होगा मंथन, पार्टी नेतृत्व पर उठ सकता है सवाल

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर आत्ममंथन करने कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ असंतुष्ट नेता एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर आवाज उठा सकते हैं। इधर विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को हौसला रखने बड़ा भावुक संदेश दिया, जिसमें कहा है कि हम केवल चुनाव हारे हैं, पर हिम्मत नहीं हारे, हम कहीं नहीं जा रहे, हम लौटेंगे नए बदलाव के साथ, नई रणनीति के साथ। कांग्रेस की मौजूदा दुर्दशा के बीच अपने सियासी भविष्य के साथ विपक्षी राजनीति में पार्टी की प्रासंगिकता को लेकर बेचैन कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे के नेता अब शायद ही चुप रहेंगे। बता दें कि पहले उठाई गई प्रमुख मांगों में शीर्ष से लेकर ब्लाक स्तर तक संगठन चुनाव कराने के अलावा, तत्काल संसदीय बोर्ड और स्वतंत्र केंद्रीय चुनाव समिति बनाने से लेकर पार्टी के संचालन और रीति-नीति का फैसला करने के लिए एक मेकेनिज्म बनाने की मांग शामिल थी।