मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले भगवंत मान ने नेताओं की सिक्योरिटी हटाने के दिए संकेत, कहा- पुलिस की तैनाती जनता की सुरक्षा के लिए होगी
चंडीगढ़(कोरबा वाणी)-पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। यहां की जनता ने आप को सत्ता की बागडोर सौंपी है। जीत के बाद ही आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान कर दिया था कि पंजाब के सीएम भगवंत मान होंगे। भावी मुख्यमंत्री भगवत मान ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले एक्शन में नजर आए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने नेताओं की सिक्योरिटी हटाने के संकेत दिए हैं। ऐसे में आप शासित पंजाब सरकार में जल्द ही वीवीआईपी की सिक्योरिटी पर कैची चलने वाली है। मान ने कहा कि पुलिस की तैनाती जनता की सुरक्षा के लिए होगी। थाने खाली पड़े हैं। दूसरी ओर नेताओं के घर के बाहर तंबू लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती है। पौने 3 करोड़ लोगों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। ऐसे में सभी नेताओं की सिक्योरिटी वापस लेने का एलान किया।