Uncategorized

सामान्य तापमान में रखी जाने वाली कोरोना रोधी वैक्सीन बना रहा भारत, कोल्ड चेन स्टोरेज की नहीं पड़ेगी जरूरत

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)- सामान्य तापमान में रखी जाने वाली कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने की दिशा में भारत काम कर रहा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक यह वैक्सीन भीषण गर्मी में भी सामान्य तापमान में रखे जाने से भी खराब नहीं होगी। वैक्सीन को रखने कोल्ड चेन स्टोरेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां बताना होगा कि अभी तक जितनी भी कोरोना रोधी वैक्सीन विकसित की गई हैं, उन्हें रखने के लिए रेफ्रिजरेटर की जरूरत होती है। लेकिन इस वैक्सीन को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान पर चार हफ्ते और 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर डेढ़ घंटे तक रखा जा सकता है। आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन, जिसे भारत में कोविशील्ड के नाम से मिलती है, को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना पड़ता है। फाइजर की वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है।