जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंचे चीतल पर कुत्तों ने किया हमला, हुई मौत
कोरबा(कोरबा वाणी)-गर्मी आते ही भोजन-पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बीती रात एक चीतल बरपाली क्षेत्र के मड़वारानी जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा। कोरबा-चांपा मार्ग पर मड़वारानी मंदिर के पास कुत्तों के झुंड ने चीतल पर हमला कर दिया। जब लोगों की नजर पड़ी तो किसी तरह कुत्तों के हमले से चीतल को बचाया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय बरपाली में दी। वन अमला मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद अंतिम संस्कार किया। बता दें कि जिले के आधे से ज्यादा हिस्सा वनों से घिरा है। यहां के जंगलों में हाथी, भालू समेत हिरण, चीतल व अन्य वन्य प्राणी का विचरण है। यह पहली बार नहीं है कि गर्मी के मौसम में हिरण, चीतल जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचते हैं। इससे उनकी जान कई बार खतरे में भी पड़ जाती है। जंगल के भीतर चारे-पानी की व्यवस्था बेजुबान जानवरों की जा रही जान को रोका जा सकता है।