होली पर नशेड़ीयों पर होगी कड़ी कार्यवाही,शांति समिति की बैठक आयोजित
पाली(कोरबा वाणी)-रंगों का पर्व होली भाईचारे, आपसी सौहार्द्र और शांतिपूर्वक धूमधाम से मनाने के लिए शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
नगर पंचायत पाली सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ममता यादव ने नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों के साथ बैठक आहूत कर होली का पर्व शासन के गाइडलाइन के अनुसार मनाने की अपील की।थाना प्रभारी अनिल पटेल, पाली को शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गई वहीं 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए बीएमओ डॉ रात्रे को निर्देशित किया गया।जनपद सीईओ वीरेंद्र राठौर को समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक लेकर उनके ग्राम पंचायत में होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित समस्त जनों से भी आवश्यक सहयोग की अपील की गई है ।इस बैठक नपं अध्यक्ष उमेश चंदा, तहसीलदार ममता रात्रे,तहसीलदार हरदीबाजार शनि पैकरा,नपं cmo पूणेंदु तिवारी, एल्डरमैन अनिल सिंह परिहार ,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,पूर्व नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल,सभापति श्यामा पांडे,पार्षद मुकेश अग्रवाल,रोहित प्रजापति,पुष्पा जायसवाल,सावित्री श्रीवास,निर्मला पटेल,रामकली मरावी, चमेली सोनी, प्रयाग नारायण सांडिल्य,बंटी पारवानी,कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,सुरेंद्र ठाकुर,शशि मोहन कोसला,राजेश अवस्थी, रितेश शुक्ला रिंकू जायसवाल रामनाथ यादव आदि अन्य उपस्थित रहे।
जबरिया रंग लगाया तो खैर नहीं
पुलिस थाना पाली में भी शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें थाना प्रभारी अनिल पटेल ने किसी पर जबरिया रंग गुलाल लगाने, सड़क बाधित करने, नशे की हालत में वाहन चालन,अवैध शराब विक्रय और तीन सवारी वाहन चालन तेज ध्वनि वाले वाद्य पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में होली का पर्व एवं मुस्लिम आस्था के पर्व शब ए बारात, शुक्रवार जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण किसी भी प्रकार का खलल रोकने के लिए भी आवश्यक करवाई किया जाएगा। पोड़ी और नुनेरा सहित संवेदनशील पंचायतों पर भी पूरी नजर रहेगी।