कोरबा न्यूज़

शाम ढलते ही गांवों, गली-मोहल्ले में सुनाई देने लगा नगाड़ों की धुन, रोड किनारे कई जगहों पर रंगों का लगा स्टॉल

कोरबा(कोरबा वाणी)-रंगों का पर्व होली नजदीक आते ही अब शाम को गांवों, गली-मोहल्ले में नगाड़ों की धुन सुनाई देने लगी है। फाग गीत के आयोजन से होली का खुमार लोगों पर अब चढऩे लगा है। जगह-जगह होलिका दहन की तैयारी भी की जा रही है।
इधर जिले के विभिन्न थाना-चौकी में क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक ली जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को मनाने लोगों से अपील की जा रही है। अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने कहा गया है। जबरन गुलाल लगाने, हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करने, रोड बाधित करने पर कार्रवाई होगी। 18 मार्च को रंगों का पर्व होली खेला जाएगा। इसके पहले 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रात 10 बजे तक होलिका दहन किया जाएगा। ऐसे स्थलों की प्रशासन को जानकारी भी देनी होगी। बीते दो साल से होली पर्व पर कोरोना का साया पडऩे से खरीदारी भी फीका पड़ गया था। इस बार कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बहुत कम होने से पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। हालांकि अभी भी सावधानी बरतते हुए एक समय पर किसी भी जगह पर अधिक संख्या में लोग जमा नहीं हो और कोविड नियमों का पालन करें। पर्व के मद्देनजर शहर समेत उपनगर के मुख्य मार्ग किनारे रंग-बिरंगी पिचकारियों समेत गुलाल व मुखौटों, नकली बाल के स्टॉल लगाए गए हैं। संक्रमण में कमी आने से व्यवसाय अच्छी रहने की संभावना है।