खदान में घुसे भूविस्थापितों ने कोल डिस्पैच किया बाधित, कहा- जेल जाएंगे, लाठी खाएंगे पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे
कोरबा(कोरबा वाणी)-रविवार को भूविस्थापितों ने कुसमुंडा खदान में सीआईएसएफ जवानों का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए माइंस के भीतर घुस गए। सतर्कता चौक पर धरने पर बैठने से खदान का कोल डिस्पैच बाधित हो गया। काफी देर बाद भी एसईसीएल अफसरों के मौके पर नहीं पहुंचने पर आक्रोश जताया। भूविस्थापितों ने कहा कि जेल जाएंगे, लाठी खाएंगे पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
एसईसीएल कुसमुंडा में रोजगार के पुराने लंबित 125 प्रकरणों में नौकरी की मांग को लेकर रोजगार एकता संघर्ष के बैनर तले भूविस्थापितों व उनके परिवार के सदस्यों का आंदोलन जारी है। तय अवधि में लंबित प्रकरणों का निपटारा नहीं होने पर खदानबंदी की चेतावनी दी गई थी। इसे कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह का समर्थन मिलने से पार्टी से जुड़े क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का रविवार को कुसमुंडा खदान के बाहर हुजूम उमड़ पड़ा। सीआईएसएफ की तगड़ी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए कांग्रेस का झंडा थामे भूविस्थापित आगे बढ़ गए। खदान के भीतर सतर्कता चौक पर धरने पर बैठ गए। इससे खदान का कोल डिस्पैच करीब 3 घंटे बाधित है। तेज धूप होने के बाद भी बड़ी संख्या में भूविस्थापित व उनके परिवार के सदस्य आंदोलन को सफल बनाने खदान के भीतर डटे रहे। एसईसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रबंधन की ओर से काफी देर बाद भी जिम्मेदार अफसरों के नहीं पहुंचने पर भूविस्थापितों में आक्रोश देखा गया।