Uncategorized

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बने दीवान

सागर(मध्य प्रदेश)(कोरबा वाणी)- ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक हाॅटल हंगरी फाॅक्स सागर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बैठक मे पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि यह संगठन पत्रकार साथी व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। आगे उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशो मे प्रायः हमने देखा कि पत्रकार संघ सिर्फ फूल माला और नेताओ के इर्द-गिर्द तक सीमित होकर रह गया। पत्रकार हित को किनारे रख कर स्व हित को ज्यादा ध्यान दिया गया। आप सभी साथियों के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाना है। हम सबके लिए ,सब एक के लिये को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ना है।

बैठक में अनीस दानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदीप दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश के अलावा उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने किया।

बैठक मे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के लिये वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति, प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार

सुनील यादव गरियाबंद को जिम्मेदारी सौंपी गई। छग प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए प्रवीण खरे रायपुर और इस्माइल खान बलौदाबाजार को चुना गया तो वहीं कोरबा निवासी नीलम दास पड़वार प्रदेश सचिव बनाए गए।

छग प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर सेवक दास दीवान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन व छत्तीसगढ़ के पत्रकार साथियों के सहयोग से पत्रकार कल्याण महासंघ को मजबूत बनायेंगे और पत्रकारों के हित मे कार्य करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार हेतु अतिशीघ्र बैठक आयोजित की जायेगी।

उक्त अवसर पर गुजरात, उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकार साथी उपस्थित रहे।