Uncategorized

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में लोकिता ने जीता कांस्य पदक

कोरबा वाणी -एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनवर्सिटी के तत्वावधान में वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन 23 से 26 मार्च 2022 तक किया गया।छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न लगभग 20 विश्वविद्यालय के 140 किकबाक्सर्स ने विभिन्न वजन वर्गों के पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फूल कांटेक्ट एवं लो किक इवेंट्स में हिस्सा लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर की ओर 12 सदस्यी किकबॉक्सिंग टीम में कोरबा के शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की लोकिता चौहान ने 48 किग्रा वजन वर्ग में प्रशिक्षिका पूजा पांडेय एवं प्रभात साहू के साथ हिस्सा लिया। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी बोगी शंकर राव ने बताया कि लोकिता ने विभिन्न विश्विद्यालय के किकबाक्सर्स से खेलते हुए, सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खिलाड़ी के साथ संघर्ष पूर्ण मुकाबले के पश्चात इन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया।
एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की स्थापना के बाद लगातार जिले एवं किकबॉक्सिंग खिलाडी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बिलासपुर से कविता ने भी रजत पदक हासिल किया है। भविष्य में और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।


लोकिता की इस उपलब्धि पर शासकीय इंजीनियर विश्वेवरैया पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना , जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, सहसचिव गौरव कोशले, जुनैद आलम, अजित शर्मा, विकास नामदेव,अशोक साहू, रितेश साहा, सानू मेहराज, रमेश साहू,अंकुश यादव, जया कुंडू, शुभम दास, सोमेश, राम प्रताप सिंह, हिमांशु यादव, तुषार सिंह एवं सभी किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बधाई दी है।