बालको के मटेरियल गेट पर बैठे श्रमिक नेताओं ने संयंत्र के भीतर वाहनों को नहीं होने दिया प्रवेश
कोरबा(कोरबा वाणी)-देशव्यापी आम हड़ताल का असर बालको संयंत्र में भी देखने को मिला। संयंत्र के मटेरियल गेट के सामने ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। सामान लेकर संयंत्र पहुंचे मालवाहक वाहन गेट के बाहर खड़ी रही। संयंत्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगा दी। इससे सडक़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर हड़ताल का असर दूसरे दिन भी एसईसीएल की खदानों में दिखा। हड़ताल को सफल बनाने खदान के बाहर यूनियन के पदाधिकारी डटे रहे। श्रमिक नेताओं का दावा है कि उनका हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रहा। दूसरी ओर एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि पहले की तरह ही कोयला खदानों से उत्पादन जारी रहा।