कोरबा न्यूज़

दो ट्रेलर आपस में भिड़ी, केबिन में फंसे चालक को जरूरी चिकित्सा सुविधा देकर बचायी जान

कोरबा (कोरबा वाणी) – पाली नगर के शिव मंदिर के समीप दो ट्रेलर आपस में आमने-सामने से भिड़ गई। इसी में से एक ट्रेलर का चालक बुरी तरह घायल हो गया। स्टेयरिंग में फंस गया। दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा जुटे हुए थे, जो मौके पर पहुंचे और स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकालने में लग गए। यह देख राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे, जो हनुमान मंदिर में पूजा करने आए थे। चालक के कमर से नीचे शरीर का हिस्सा केबिन में लहूलुहान होकर दबे होने से उसे बाहर निकालने में देरी हो रही थी। इस पर प्रशांत मिश्रा ने पाली थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची। चालक की जान बचाने मौके पर ही जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई। आक्सीजन के साथ अन्य उपचार दिया जाने लगा। आपस में सटे ट्रेलर वाहनों को अलग करने एसईसीएल बुड़बुड खदान प्रबंधन से मदद मांगी गई। दो चेन लोडर की व्यवस्था कराने कहा गया। इसके बाद चेन लोडर की मदद से सटे ट्रेलर वाहनों को अलग किया, तब जाकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुंचाया गया।