कोरबा न्यूज़

हंगामेदार होगी निगम की सामान्य सभा, कई मुद्दों पर घेरने विपक्ष ने बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष की भी पूरी तैयारी

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरोनाकाल में कई बार निगम की सामान्य सभा स्थगित करनी पड़ गई थी। इस पर विपक्षी दल ने सवाल खड़े कर दिए थे। अब जब जिले में कोरोना बेहद कमजोर होने से 31 मार्च को निगम के सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई है। शहर के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में यह सामान्य सभा होगी, जो हंगामेदार होने के आसार हैं। कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने विपक्ष ने तगड़ी रणनीति बनाई है। इधर सत्तापक्ष की भी पूरी तैयारी है।
भाजपा के टीपी नगर स्थित जिला कार्यालय में निगम के विपक्षी पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई गई। निगम के नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि संपत्तिकर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का विपक्ष पुरजोर विरोध करेगी। इसके लिए अनशन भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। निगम में आउटसोर्सिंग का भी विरोध किया जाएगा। कमीशनखोरी के लिए जल आवर्धन योजना में आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। बैठक में पार्षद ऋतु चौरसिया, नरेन्द्र देवांगन, आरती विकास अग्रवाल, चंद्रलोक सिंह, द्रौपती वर्मा, धनश्री साहू समेत अन्य भाजपा पार्षद मौजूद रहे।