कोरबा न्यूज़

2 नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप में किया लूटपाट का प्रयास, फायरिंग कर भाग निकले आरोपी

कोरबा(कोरबा वाणी)-दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबर घोरा स्थित पेट्रोल पंप में 2 नकाबपोशों द्वारा पंप कर्मी से लूट का प्रयास किया गया।दोनों नकाबपोश चेहरे में गमछा बांधे हुई बाइक में पेट्रोल डलवाने आए थे।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2:25 बजे ये लोग पंप आए और अपनी बाइक ने 200 रुपये का पेट्रोल डलवाए। इस दौरान एक युवक के द्वारा पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन का बैग छीनने का कोशिश की गई। बैग नहीं छीन पाने की स्थिति में दोनों बाइक से भागने लगे। तब पंप कर्मियों द्वारा इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। पकड़ में आने से बचने के लिए एक युवक ने किसी फायरआर्म्स से फायर कर भय दिखाया और भाग गए।

आरोपियों ने जो फायर किया था वह जाकर पानी के टैंक में लगी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी इंसान को गोली नहीं लगी। बताया गया कि दोनों आरोपी घटना कारित करने के बाद बांकी मोंगारा की ओर भागे हैं।

घटना के बाद मौका स्थल पर स्वयं जिले के एसपी भोजराम पटेल पहुंचे और दोनों आरोपियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दीपका प्रभारी को दिए। जिसके बाद आरोपियों कि तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने अपील की है कि यदि इनके बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल नंबर 9425584560, 9329450000 पर सूचित करें।