कोरबा नगर पालिक निगम का बजट, महापौर ने 8 अरब 46 करोड़ का बजट किया प्रस्तुत
कोरबा(कोरबा वाणी)-वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को कोरबा नगर पालिक निगम की सामान्य सभा राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई जिसमें निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सत्र 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया. महापौर को बजट पास कराने कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी और 8 अरब 46 करोड़ रुपये का बजट पास कर लिया गया. बजट में नए ट्रांसपोर्ट नगर को जल्द बसाने का प्रावधान किया गया है क्योंकि वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर शहर के बीचो-बीच मौजूद है. इसी तरह सीएसईबी चौक के समीप मौजूद अशोक वाटिका को ऑक्सीज़ोन के तौर पर विकसित करना भी बजट में शामिल किया गया है।
महापौर ने मीडिया से कहा कि बजट लोकहित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जो शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
तो वहीं बजट को विपक्षी पार्षदों ने पिछले सालों में प्रस्तुत बजट का कॉपी पेस्ट बताते कहा कि सत्ता पक्ष भारी भरकम बजट प्रस्तुत करता है लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं होता केवल दिखावे का बजट होता है।
गौरतलब है कि निगम की सामान्य सभा प्रारंभ होने से पहले विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, मुख्य प्रवेश द्वार पर भाजपा पार्षदों ने ढोल मंजीरो के साथ भजन कीर्तन करते हुए भगवान से शहर के विकास के लिए प्रार्थना की, महापौर की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की, साथ ही 2 वर्षो से शहर की जनता को लॉलीपॉप दिया जा रहा है वो लॉलीपॉप महापौर को वापस किया गया।