दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
कोरबा(कोरबा वाणी)-दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को कोरबा की पुलिस ने पकडऩे में कामयाबी पायी है। मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 विशेष टीमें गठित की गई थी।
पुलिस ने बताया कि 17 मार्च होलिका दहन की रात करतला थाना क्षेत्र के ग्राम केरवा में घुसे 10 से 11 डकैतों ने 765 केवी पॉवर ट्रांसमिशन के लिए टॉवर में लगाए जाने वाले 5 नग कंडक्टर (एल्यूमिनियम तार) से भरे ड्रम चोरी कर ले भागे थे, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई। यहां खड़ी हाईड्रा मशीन भी ट्रक में लोड कर ले भागे थे। सूचना पर मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 395 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपियों के भागने के संभावित रास्ते तुमान, भैंसमा, उरगा व छत्तीसगढ़ से राजस्थान तक के 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। ट्रक व एक सफेद रंग की कार सभी सीसीटीवी फुटेज में नजर आया। डकैती को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने यह पुलिस के लिए अहम क्लू था। करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में 5 टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगायी गई, जो उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान की ओर रवाना किया। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से राजेश निषाद पिता सीताराम, साथी संजय निषाद और धर्मेन्द्र उर्फ आरटीओ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तीनों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रक व सफेद रंग की आई-20 कार को हरियाणा के हिसार ले जाकर बिक्री करना बताया। मामले के फरार 8 अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर रही है। आरोपियों ने 15 दिन पहले रायगढ़, खरसिया, हाटी, धरजयगढ़ के आसपास रेकी कर होलिका दहन की रात घटना को अंजाम दिया था।