देवी मंदिरों में आज जलेंगे ज्योत, शहर में निकाली जाएगी शोभायात्रा
कोरबा(कोरबा वाणी)- शहर के सर्वमंगला समेत अन्य देवी मंदिरों में आज 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। धर्मसेना कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से राम जानकी मंदिर बुधवारी व हिन्दू क्रांति सेना राम जानकी मंदिर सीतामणी से नया बस स्टैंड तक शोभायात्रा निकालेगी। जीवंत झाकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस बार देवी मंदिरों में 26 हजार से अधिक ज्योति कलश जगमगाएंगे। सबसे अधिक 12 हजार 800 दीप सर्वमंगला मंदिर में जलेंगे। मनोवांछित फल की कामना से भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने रसीद ले चुके हैं। इसी तरह मां मड़वारानी मंदिर में 6700, मां मातिन दाई ंदिर में 3800, भवानी मंदिर व मां अष्टभुजी मंदिर में 3100, मां कोसगई मंदिर में 2100, कंकालिन दाई मंदिर दादर में 2100 और दीपेश्वरी मंदिर में 1160 ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। कोविड की पाबंदियां हटने से नवरात्रि पर्व का उत्साह बढ़ेगा। लेकिन देवी मां के दरबार दर्शन करने पहुंचे भक्त पहले की तरह ही मॉस्क का उपयोग जरूर करें।