कोरबा न्यूज़

7 साल की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी मामा गिरफ्तार

कोरबा(कोरबा वाणी)-7 साल की नाबालिग बालिका से उसके मामा ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। रिश्ते को शर्मसार करने की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकुलगंज सीतामणी की है। पीडि़त पक्ष ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि 16 मार्च की शाम 7 साल की उसकी नाबालिग बेटी अकेले घर से दुकान सामान लेने गई थी। इसी बीच रास्ते में पप्पू उर्फ रितेश मांझी (18) पिता रामलाल निवासी सीतामणी मिला, जो पीडि़ता का रिश्ते में मामा है, वह एक कमरे में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।