करतला पुलिस ने डकैती कांड के एक और आरोपी को पकड़ा, मेवाती गिरोह ने एलएंडटी कंपनी के यार्ड में की थी लूट
कोरबा(कोरबा वाणी)-करतला पुलिस ने डकैती कांड के एक और आरोपी को पकड़ा है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है। करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। बता दें कि 17 मार्च होलिका दहन की रात करतला थाना क्षेत्र के ग्राम केरवां के एलएंडटी कंपनी के यार्ड में दर्जनभर लुटेरे घुस आए थे और दो चौकीदारों को बंधक बनाने के बाद यहां से 15 लाख कीमती सामान को पार कर दिया था। जिसमें 5 बंडल कंडक्टर व एल्यूमिनियम तार समेत हाइड्रा मशीन भी ट्रक पर लोडकर ले भागे थे। टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ठोस सुराग जुटाने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। डकैती कांड में शामिल फरार आरोपी खान मोहम्मद उर्फ खां साहब पिता रूजदार खान निवासी मेवात हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के फरार 8 अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।