कोरबा न्यूज़

दो वाहनों में भिड़ंत: आग लगने से बाइक चालक की जलकर मौत, पिकअप का चालक हुआ फरार

कोरबा(कोरबा वाणी)-दो वाहनों में हुई भिड़ंत के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।


बाइक व पिकअप की यह भिड़ंत बांगो क्षेत्र के परला हसदेव पुल के समीप घटित हुई। इसकी सूचना पाकर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में बाइक चालक कोरबी चौकी क्षेत्र के खड़पड़ी निवासी प्यारेलाल की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव चीरघर भेज दिया। इधर समय रहते घटनास्थल से पिकअप वाहन को रोड से नहीं हटाया गया। जिससे स्वराज माजदा की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन में ही फंस गया, जिसे किसी तरह बाहर निकालकर पोड़ी-उपरोड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। बताया गया कि पिकअप में महुआ भरा था और वाहन अंबिकापुर से कटघोरा जाने निकली थी, इसी दरम्यान दुर्घटना घटित हो गई।