केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले: सरकारी योजनाओं में अतिरिक्त पोषण युक्त चावल के वितरण संबंधी प्रस्ताव को मिली मंजूरी
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय केबिनेट की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकारी योजनाओं में अतिरिक्त पोषण युक्त चावल के वितरण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) में मजबूत चावल की आपूर्ति के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। मार्च 2023 तक अटल इनोवेशन मिशन को जारी रखने पर भी चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। यहां बताना होगा कि यह मिशन 2015 के बजट भाषण में वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार नीति आयोग के तहत स्थापित किया गया है। अटल इनोवेशन मिशन का उद्देश्य स्कूल, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थानों, एमएसएमई और उद्योग स्तरों पर हस्तक्षेप के माध्यम से देश भर में नवाचार और उद्यमिता का एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और बढ़ावा देना है। एआईएम ने बुनियादी ढांचे के निर्माण और संस्था निर्माण दोनों पर ध्यान केंद्रित किया है।