Uncategorized

माँ भवानी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दूकान को खाद्ययान वितरण में अनिमितता और भ्रस्टाचार का आरोप

खरसिया(कोरबा वाणी)-ग्राम पंचायत हालाहुली तहसील खरसिया के शासकीय उचित मूल्य दूकान संचालक एजेंसी माँ भवानी महिला स्व सहायता समूह पर लगातार खाद्ययान वितरण में अनिमितता भ्रस्टाचार तौल में कमी एवं निर्धारित मुल्य से अतिरिक्त राशि लिए जाने से त्रास्त ग्रामीण के शिकयात करने पर ये ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते आ रहे है अध्यक्ष कुन्ती राठौर विक्रेता लालेन राठौर दुकान का बितरण भी अपने मनमानी ढंग से करते है बार बार शिकायत होने पर भी अब तक इन पर कोई कड़ी कार्यवाही न होने के कारण यह प्रत्येक माह में 10-15 परिवार प्रवासी मजदूरों का खाद्यान्न आनलाइन जारी करता हैं एवम माह के अंत तक कोई कॉर्ड धारक नही आ पाये तो उसे भी प्रत्येक माह ऑनलाईन जारी कर10 से 15 क्विटल खाद्यन को गबन करते आ रहा है

जिसके शिकयत स्वरूप दिनाक 23/12/21 को उचित मुल्य दुकान को जाँच किये जाने पर स्टॉक में चावल निरक पाया गया जो कमी साफ तौर से दुकान प्रदशित हुई एवं सभी शिकयत को सही पाया गया संचालन एजेंसी द्वारा रात के समय मे पिकअप में चावल लोड कर के बेचा गया है जिनका पंचनामा बयान लिया गया जिसमें सभी शिकायत को सही पाये जाने पर दुकान को जाँच के आधार पर लेते हुऐ द्वारा तत्काल निलंबित किया गया?

दिनाँक08/03/22 को ग्राम पंचायत हलाहुली के पंच सरपंच एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा पंचायत प्रस्तावपारित कर संचालन ऐजेंसी पर कठोर कार्यवाही कर इस स्व सहायता द्वारा जितना भी रासन फर्ज़ी जारी किया उन सब हितग्राहियों को वापस दिलाया जाये व तत्काल संपूर्ण रूप से बर्खास्त करने की मांग ले कर अनुविभागीय अधिकारी
खरसिया के कार्यलय पहुच ज्ञापन सौपते हुऐ कहा की माँ भवानी महिला स्व समूह की उचित मूल्य दुकान की बहाली की गई तो ऐसी स्थिति में समस्त ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय खरसिया के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं घेराव करने पर विवश होंगे! जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी कहा !