कोरबा न्यूज़

बालको में नेता प्रतिपक्ष ने बांटी सायकल

कोरबा(कोरबा वाणी)-सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज बालको नगर स्थित आदर्श बाल मंदिर स्कूल में बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा साइकिल प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अरुण पंडा,हितानंद अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा), अरुण पंडा, अध्यक्ष  एस कर्ष, स्थानीय पार्षद  नर्मदा प्रसाद लहरे, अरुण विश्वाल, अनिल मिश्रा , रेशम मानिकपुरी जी प्राचार्य  चंद्रा सर्, साव सर,  राठौर सर एवं अन्य अतिथि गण मंचासीन रहे, नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ रमन सिंह जी जब मुख्यमंत्री थे तब सरस्वती सायकल योजना प्रारंभ की गई थी नाम अनुसार ही योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित बनाना है । बालको के नगर प्रशासन प्रमुख अरुण पांडा ने कहा कि बच्चियों को घर से स्कूल आने जाने हेतु अच्छी सुविधा सरकार प्राप्त ने दी है सभी छात्र अच्छे से पढ़े और अपना भविष्य बनाये देश की प्रगति में भागीदार बने