कोरबा न्यूज़

लाफा में वन भूमि की खाली जमीन पर एकलव्य स्कूल के भवन निर्माण पर लगाई रोक, नियमों का हवाला देकर मांगी तकनीकी व प्रशासकीय मंजूरी की कॉपी

कोरबा(कोरबा वाणी)-पाली ब्लॉक के लाफा में वन भूमि की खाली जमीन पर बनाए जा रहे एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के भवन निर्माण पर कटघोरा वनमंडल के डीएफओ समा फारूखी ने रोक लगा दी है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र जारी कर नियमों का हवाला देते हुए तकनीकी व प्रशासकीय मंजूरी कॉपी उपलब्ध कराने भी कहा है।
ग्राम लाफा में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के भवन निर्माण के लिए केन्द्र से 19 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू हो सके, इसके लिए पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा व सांसद ज्योत्सना महंत ने विशेष प्रयास किए। जब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो जनप्रतिनिधियों के प्रयासों पर उस वक्त पानी फिर गया जब कटघोरा वनमंडल के डीएफओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। सूत्र बताते हैं कि इसे फिर से शुरू कराने कलेक्टर ने डीएफओ से चर्चा की। लेकिन दोनों अफसर आमने-सामने हो गए। चर्चा के दौरान तनातनी का माहौल की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि डीएफओ ने वन कानून का हवाला देकर एनओसी देने से साफ इनकार कर दिया है। इधर 10 फरवरी को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में वन अधिनियम की जानकारी देकर 13 तरह के प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिए वन भूमि पर निर्माण कार्यों की मंजूरी देना संभव नहीं होना बताया है। पत्र में डीएफओ ने बकायदा 13 तरह के प्रकरणों की सूची भी उपलब्ध कराई है।


स्कूल भवन की नींव नहीं रखी गई तो राशि हो जाएगी लेप्स
जानकारों की मानें तो स्कूल भवन की नींव नहीं रखी गई तो एकलव्य स्कूल लाफा को मिली राशि लेप्स हो जाएगी। जनप्रतिनिधियों से विशेष प्रयास से केन्द्र से इसकी मंजूरी दिलाई है। ताकि क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को दूर जाकर पढ़ाई करने की मजबूरी नहीं बने।
ग्राम सभा के अनुमोदन पर जमीन का हुआ चिन्हांकन: विधायक

विधायक केरकेट्टा का कहना है कि ग्राम सभा के अनुमोदन पर एकलव्य स्कूल भवन निर्माण को लेकर जमीन का चिन्हांकन किया गया है। निर्माण पर रोक लगने से देरी होने पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना है, ऐसा होने नहीं देंगे। प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में उचित कदम उठाने गंभीर है। एकलव्य स्कूल के बन जाने से क्षेत्र के आदिवासी परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

दूसरे जिलों में अनुमति दी जा सकती है तो कोरबा में क्यों नहीं: विधायक कंवर
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर का कहना है कि दूसरे जिलों में वन भूमि पर एकलव्य स्कूल के भवन का निर्माण हो सकता है तो कोरबा में क्यों नहीं, यह जिला भी छत्तीसगढ़ से बाहर नहीं है। डीएफओ के भवन निर्माण को लेकर अनुमति नहीं देने पर मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को लाएंगे। कटघोरा डीएफओ की मनमानी नहीं चलने देंगे।