खनिज ब्लॉकों की नीलामी को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के अफसरों की बैठक, 7800 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध छत्तीसगढ़ ने 12085 करोड़ रुपए हासिल किया राजस्व
रायपुर(कोरबा वाणी)-भारत सरकार खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के खनिज ब्लाकों की नीलामी को लेकर केन्द्र और छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें खनिज ब्लाकों के ऑक्शन की कार्ययोजना समेत विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक जेपी मौर्य समेत भारत सरकार के खान मंत्रालय और भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई के अधिकारी व राज्य शासन के खनिज विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अफसरों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के चिन्हित 22 खनिज ब्लाकों में 16 खनिज ब्लाकों का ऑक्शन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के 29 खनिजों ब्लाको के ऑक्शन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है और सात लौह अयस्क के खनिज ब्लाको का ऑक्शन इस माह के अंत तक कर लिया जाएगा। भारत सरकार के खान मंत्रालय के अतिरिक्ति सचिव संजय लोहिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में छत्तीसगढ़ में निर्धारित राजस्व लक्ष्य 7800 करोड़ रुपए के विरूद्ध करीब 12085 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति पर प्रसन्नता जाहिर की।