कोरबा न्यूज़

मार डाले मया म छत्तीसगढ़ में ही बनी हुई बेहतरीन फिल्म, जरूर देखें: अनुज

कोरबा(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डाले मया म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है। यह बेहतरीन फिल्म है, इसे जरूर देखें। पारिवारिक व हास्य से भरी इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
यह बात तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में फिल्म मार डाले मया म के अभिनेता अनुज शर्मा ने कही। फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन के लिए कोरबा पहुंचे थे। पत्रकारों से चर्चा में अनुज नेे कहा कि कोरबा के सिनेमाघरों में मार डाले मया म फिल्म रिलीज हुई है। इसके निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव, निर्देशक मनीष मानिकपुरी हैं। इसका गाना फिल्म रिलीज होने के पहले ही लोगों के बीच खास पहचान बनायी। अब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे जरूर देंखे। देश के बाहर भी यह फिल्म रिलीज हुई है। साथ ही कई देशों ने यह फिल्म रिलीज करने की डिमांड भी की है। इस फिल्म को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ सिनेमा कहां तक पहुंच गया। इसकी क्वालिटी व तकनीकी स्तर बेहतरीन है।