कोरबा न्यूज़

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कोरबा(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतों से आए सरपंचों ने मुलाकात की । इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी उपस्थित थे। सरंपचों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसीरोड निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने सरपंचों को उचित पहल का आश्वासन दिया। सरपंचों में ग्राम पंचायत बगबुड़ा से पुष्पा कंवर, ग्राम पंचायत कुकरीचोली से दीप्ति कमल, ग्राम पंचायत सेमीपाली से चमेली कंवर, ग्राम पंचायत नकटीखार से रूपा तिर्की, ग्राम पंचायत देवरमाल से नंदनी कंवर और ग्राम पंचायत कुदुरमाल से पदमा कंवर उपस्थित थीं।