इशारों में जेपी नड्डा का अखिलेश यादव-अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- वैक्सीन लगवाई और बताया भी नहीं
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निशाने पर कोरोना रोधी वैक्सीन की आलोचना करने वाले रहे। उन्होंने इशारों में अखिलेश यादव-अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। समाचार एजेंसी के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ नेताओं ने कोरोना रोधी वैक्सीन की शुरुआत में आलोचना की और इसे भाजपा की वैक्सीन तक बता दिया। इसके बाद चुपके जाकर वैक्सीन लगवा ली और ट्वीट तक नहीं किया। उनका यह इशारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर था, जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन के आने के दौरान इसकी आलोचना की थी। हालांकि जेपी नड्डा ने सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल का नाम जरूर लिया।