कोरबा न्यूज़

संयुक्त आयोजन समिति ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद कर जयंती मनाए बड़े धूमधाम से,शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो का नारा बाबा साहब ने दिए थे – लाल साय मिरी

प्रगतिनगर/कोरबा(कोरबा वाणी)-14 अप्रैल 2022 गुरुवार सुबह 9 बजे संयुक्त आयोजन समिति के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रगति नगर दीपका के अंबेडकर उद्यान पर बाबा साहब के स्टेचू पर माल्यार्पण अर्पित कर केक काटकर जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा, बाबा साहब अमर रहे के नारों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

संयुक्त आयोजन समिति गेवरा दीपका के अध्यक्ष लाल साय मिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व व भारत देश भर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जगह जगह उनके याद में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिले के प्रगति नगर दीपका अंबेडकर उद्यान पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद किया गया उनके स्मृति पर फूल माला माल्यार्पण अर्पित कर बाबा साहब अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा नारों के साथ केक काटा गया और उनके बलिदानों को भारत देश व विश्व कभी भुला नहीं पाएंगे उन्होंने शोषित वंचित पीड़ित गरीबों एवं सभी समुदाय के वर्गों के लिए समरसता का सामान मानव जाति को मौलिक अधिकार दिलाया उनके जन्म जयंती को हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उनको विश्व में सबसे ऊंचे दर्जे प्राप्त है तभी उनको विश्वरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम से संबोधित करते हैं शिक्षा के क्षेत्र में संविधान में कानून का ऊंचे दर्जे दिए हैं और यह कहा था कि शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो का नारा उन्होंने दिया था उनके जन्म जयंती पर गेवरा दीपका के संयुक्त आयोजन समिति की ओर से कोटि-कोटि नमन प्रणाम मिरी ने यह भी बताया कि सभी समाज वर्ग और समाजिक संगठनों के साथ दीपका में विशाल शोभा यात्रा आने कुछ दिनों में करने की घोषणा किया गया है ।

सभा को वरिष्ठ सामाजिक नेता धरमलाल टंडन बरत खुंटे अमरलाल बंजारे गोकुल भारती ऊर्जाधानी संगठन के प्रकाश कोर्राम ललित महिलांगे क्रांति सेना दीपका संयोजक उमा गोपाल संबोधित किया ।

शामिल अरुणीश तिवारी बृजलाल निराला अलख राम सिदार सहदेव जाटवर संतोष शाह राकेश लहरे महादेव कुर्रे रोहित कोसले मनोज मेश्राम रामकुमार लंझारे प्रज्ञा जानकी कुर्रे जयंती मेरी टंडन सचिन तेलंग संजय सुरेश महिलांगे एवं अनेक लोग उपस्थित थे ।