कोरबा न्यूज़

सरपंच संघ के संरक्षक पद से रज्जाक अली को हटाया, बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित

कोरबा(कोरबा वाणी)-सरपंच संघ जनपद पंचायत करतला ने संरक्षक पद से रज्जाक अली को हटा दिया है। संघ से जुड़े सरपंचों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में करतला जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 40 सरपंचों ने रज्जाक अली को संरक्षक पद से हटाए जाने लाए गए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है। बता दें कि करतला जनपद के प्रभारी सीईओ के खिलाफ यहां के सरपंचों ने सरपंच संघ के बैनर तले मोर्चा खोल दिया है। अन्यत्र तबादले की मांग पर धरना दे रहे हैं। संरक्षक पद पर रहते हुए रज्जाक अली के उनकी इस मांग का समर्थन नहीं करने पर सरपंचों ने हटाए जाने की बात कही है। इधर जनपद पंचायत करतला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने प्रभारी सीईओ एचएन खोटेल को यथावत रखने की मांग की है।

निष्कासन के बाद रज्जाक अली ने सरपंच संघ पर ही सवाल उठाते कहा है कि सरपंच संघ स्वयं रजिस्टर्ड नहीं है यदि है तो बताए। उन्होंने आगे कहा कि वे पूर्व मे जनपद उपाध्यक्ष थे और वर्तमान में जनपद सदस्य है उन्हे सरपंचों के संरक्षण कि क्या जरूरत है।