गायत्री परिवार शांति का प्रतीक – हितानंद
बालको(कोरबा वाणी)-बालको नगर स्थित गायत्री मंदिर में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 24 कुंडीय महायज्ञ एवं देव परिवार विस्तार कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। जिसका शुभारंभ 17 अप्रैल को बालको नगर स्थित गायत्री मंदिर से कलश यात्रा द्वारा किया गया। कलश यात्रा के दौरान पीले वस्त्र में सैकड़ों महिलाएं बच्चे एवं मंदिर समिति के लोग पदयात्रा करते नजर आए। कलश यात्रा के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल, सुरेश शर्मा पार्षद लोकेश्वर चौहान, डॉ आलोक सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना रुणीझा, रविंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रिशु श्रीवास्तव एवं अन्य साथी गण आम जनता चलती रही। पीले वस्त्र में इस कलश यात्रा ने चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना दिया।