तिरखुटि पहाड़ में हाथियों की दस्तक,वन अमले ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
कटघोरा(कोरबा वाणी)-कटघोरा वनमंडल के वनपरिक्षेञ जड़गा अंतर्गत ग्राम बिंझरा से करीबन दो किलोमीटर की दूरी पर तिरखुटि पहाड़ में नो हाथियों के दल ने दस्तक दी है,जो कि वनमंडल कार्यालय कटघोरा से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है।बताया जा रहा है कि यह हाथियों का दल चैतुरगढ के जंगलों में देखा गया था जो पाली से होते हुए तिरखुटि पहाड़ पहुँचा है।हाथियों के तिरखुटि पहाड़ में दस्तक देते ही कटघोरा वन अमला अलर्ट हो गया और वन अमले की टीम मौके पहुँची।जहां टीम में रेन्जर शहादत खान सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।रेन्जर पूरी टीम के साथ पथरीली रास्तो से होते हुए मोके पर पहुचे जहा सभी के मूमेंट हाथियों को ट्रेस किया गया।मोके पर उपस्थित ग्रामीणों को रेन्जर द्वारा समझाईश दी गई कि ग्रामीण घरों से ना निकले और हाथी दल से दूरी बनाकर रखे।शाम के समय घरों के सामने अलाव जलाकर रखे साथ ही पक्के घरों में शरण लेवे।मोके पर वन अमले की टीम मौजूद हैं जो लगातार हाथियों के मूमेंट पर नजर रखे हुए है,कटघोरा कार्यालय से डीएफओ प्रेमलता यादव द्वारा भी लगातार हाथियों के मूमेंट की जानकारी ली जा रही है।वन अमले के अनुसार हाथियों का मूमेंट शाम होते ही जड़गा के जंगल की तरह हो सकता है।
बाईट-शहादत खान( रेंजर जड़गा वनपरिक्षेञ)
बाईट-ग्रामीण