कोरबा न्यूज़

जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में आज इतवारी बाजार एवं दर्री बाजार में बेलगाम मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध हल्ला-बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया

कोरबा(कोरबा वाणी)-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निर्देश पर जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में आज इतवारी बाजार एवं दर्री बाजार में बेलगाम मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध हल्ला-बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को केन्द्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों को मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल, सी.एन.जी. एवं रसोई गैस से लेकर दाले, कुकिंग आयल, आटा, चॉवल जैसी जरूरी चीजों की कीमते आसमान छू रही है। उन्हांेने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आटा, चॉवल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से मंहगाई और बढ़ी है। इतना ही नहीं बच्चों के पेंसिल शार्पनर लेकर हॉस्पिटल बेड और शमशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी है।


सभापति श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि मोदी सरकार के 8 वर्षो में एलपीजी सिलेंडर में 156 प्रतिशत, पेट्रोल में 40 प्रतिशत, डीजल में 75 प्रतिशत, सरसों तेल में 122 प्रतिशत, आटा में 81 प्रतिशत और दूध में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई ऐसे खाद्य सामग्री है जिनके दाम दोगुने से भी अधिक हो गए है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रित नही कर पा रही है। ऊपर से टैक्स और जीएसटी का बोझ दाल कर पहले से परेशान जनता को और परेशान करने में लगी है। सब्जियों की कीमतों में 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है वही नमक 41 प्रतिशत महंगा हो गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले वर्षो में बेरोजगार हुए है। आज 20 से 24 वर्ष के आयु वाले 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। बिना सोचे समझे नोट बंदी करना और जीएसटी लगाने से 2 लाख से अधिक लघु उद्योग बंद हो गये और लाखो लोगों के रोजगार खत्म हो गए।
कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर एवं दर्री ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज लोग बेरोजगारी और मंहगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। रोजगार न मिलने से युवा वर्ग हताश है वही दुसरी तरफ महिलांए बढ़ती मंहगाई से निराश है लेकिन सरकार के कान में जू नही रेंग रही। केन्द्र की मोदी सरकार एयरपोर्ट और बडे़-बडे़ सरकारी कारखानो को कौड़ियो के मुल्य पर बेचने का काम कर रही है।


इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य अमन पटेल, एल्डरमेन मनीराम साहू, पुरान दास महंत, आशीष अग्रवाल, रेखा त्रिपाठी, सेवा दल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, रमेश नवरंग, राजेन्द्र ठाकुर, सुनीता तिग्गा, लतानंद, रत्ना चौहान, भुवनेश्वर, सुरेन्द्र यादव, सरस्वती कंवर, वेदराम खाण्डे, सुलोचना मिंज, कांति यादव, नार्मन बाधे, देवीदयाल तिवारी, अनिल यादव, सीमा कुर्रे, इकबाल कुरैशी, विकास यादव, अज्जू कर्ष, मनोज कश्यप, ओम पटेल, गिरधारी बरेठ, विजय कुमार, छत्रपाल सिंह, प्रकाश चौहान, गेंदराम साहू, विनोद साहू, राकेश देवांगन, विष्णु यादव, सीता भारती, पूनम निषाद, मणीशंकर चौहान, श्रीराम साहू, पवन यादव, राजेश यादव, पोषण वर्मा, राजेश सिंह, मनोज कश्यप, शेर बहादूर सिंह, विजय सहीस, अश्विन कौशिक, विजय धीवर, मुकेश राठौर, मो. शाहीद, सनत दास दीवान, सागर निर्मलकर, समसुद्दीन, धुरपाल सिंह कंवर, रतन यादव, राकेश देवांगन, मनिषा देवांगन, गीता महंत, बच्चु लाल मखवानी, राजेश यादव, गोपाल मिंज, रामगोपाल दुबे, मुन्ना खान, सहजाद खान, पुष्पा पात्रे, सायदा खान, दुष्यंत शर्मा, रामगोपाल यादव, पवन यादव, नबी शंकर, राकेश चौहान, नरेश चौहान, मुसलीम खान, आरिफ खान, शैलेष सोमवंशी, निजामुद्दीन, यशवंत चौहान, सुनील ठाकुर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।