नगर निगम को ले-आउट पास करने का होगा अधिकार, अब तक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के पास था यह अधिकार
कोरबा(कोरबा वाणी)-नगर निगम को ले-आउट पास करने का अब अधिकार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्देश के बाद लोगों को किसी काम के लिए दो कार्यालयों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। अभी तक यह अधिकार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के पास था। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों की संपत्तियों को फ्री-होल्ड करने के भी निर्देश दिए। अब तक नगरीय निकायों की सम्पत्ति लीज पर दी जाती है। इस निर्णय से लाखों लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाएंगे। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री से मुख्य नगरपालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।