पीने के पानी की किल्लत, बच्चों के साथ पहुंची महिलाओं ने घेरा नगर पालिका का दफ्तर
कोरबा(कोरबा वाणी)-गर्मी बढ़ते ही जलस्तर नीचे जाने से कई गांवों के हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है तो कुएं का जलस्तर गिरने लगा है और सूखने की कगार पर है। पीने के पानी की समस्या को लेकर ही नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 17 के आश्रित सुराबहार इलाके के ग्रामीण व महिलाएं बच्चों के साथ नगर पालिका के दफ्तर पहुंचकर घेराव कर दिया। इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के सामने भी बैठकर नारेबाजी की। तपती धूप में सडक़ पर बच्चों के साथ महिलाओं को बैठे देख मार्ग से गुजर रहे लोग ऐसा कदम उठाने की जानकारी लेते रहे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को टैंकर से पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद ही नाराज गामीण शांत हुए।