Uncategorized

हरियाणा व यूपी सरकारों ने कई जिलों में मॉस्क लगाना किया अनिवार्य, केन्द्र ने केरल को दी यह हिदायत

नई दिल्ली (कोरबा वाणी) – हरियाणा व यूपी सरकारों ने कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों के बाद कई जिलों में मॉस्क लगाना अनिवार्य किया है। ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। केरल सरकार को केन्द्र ने हिदायत दी है कि वे कोरोना के रोजाना के नए मामले का अपडेट आंकड़े उपलब्ध कराए। समाचार एजेंसी के खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य किया है। यहां मिले संक्रमित मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। हरियाणा सरकार ने भी एनसीआर के चार जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया।