महाजेनको को आवंटित कोल ब्लॉक से कोयला उत्खनन के लिए वन मंजूरी देने प्रदेश सरकार ने की सिफारिश!
रायपुर (कोरबा वाणी) – महाराष्ट्र की स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को रायगढ़ जिले के गारे पेलमा सेक्टर-2 कोल ब्लॉक आवंटित हुई है। यहां से कोयला उत्खनन के लिए वन मंजूरी देने छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने सिफारिश की है। समाचार एजेंसी के अनुसार राज्य सरकार ने जरूरी वन मंजूरी को लेकर केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को अनुशंसा पत्र भेजा है, जिसमें गारे पेल्मा सेक्टर-2 ओपनकास्ट कोयला खदान के लिए 214.869 हेक्टेयर वन भूमि को महाजेनको के पक्ष में देने की स्वीकृति का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मेसर्स महाराष्ट्र स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड से प्राप्त आवेदन पर सभी औपचारिकताएं और निर्धारित 44 बिन्दुओं की शर्तों और विवरणों को पूरा कर भेजा है। वन भूमि के एवज में आवेदक कंपनी और रायगढ़ डीएफओ की ओर से दी गई संयुक्त रिपोर्ट के तहत चक्रधरपुर, नटवरपुर एवं धुंभहल ग्रामों में समकक्ष क्षेत्र की निजी भूमि में प्रतिपूरक वनरोपण के लिए धनराशि जमा करने की नियम एवं शर्तों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।