रायपुर

झुंड से अलग घूम रही हथिनी का मिला शव, कोरबा समेत छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मानव-हाथी संघर्ष का बना हुआ खतरा

रायपुर (कोरबा वाणी) – गरियाबंद जिले में एक हथिनी का शव मिला है जो कुछ दिन पहले 5 लोगों की जान ले ली थी। झुंड से अलग होने के बाद हथिनी गरियाबंद व धमतरी जिले की सीमा पर घूम रही थी। हाथी-मानव संघर्ष कोरबा समेत छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले में खतरा बना हुआ है। इन जिलों के कई हिस्से हाथी प्रभावित क्षेत्र हैं। वन अफसरों ने बताया कि गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र धवलपुर में सिकसेर बांध के डूबान क्षेत्र में करीब 35 साल की उम्र की हथिनी का शव मिला है। पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर शव परीक्षण किया है। प्रारंभिक जांच में टीम ने पाया कि मुख गुहा में सूजन था। मूत्र क्षेत्र में भी संक्रमण था। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारण सामने आएंगे।